IPL 2018: Chris Lynn, Robin Uthappa, Prasidh Krishna, 5 heroes of KKR win | वनइंडिया हिंदी

2018-05-19 37

Kolakata knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 5 wicket. Kolkata beat Sunrisers by 5 wickets in their home and made their place in the playoffs. Along with this he became the third team to reach in the Playoff. Chris Lynn scored a fine fifty as Kolkata Knight Riders entered the playoffs of the Indian Premier League. Here's 5 heroes of KKR win.

पेसर प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर क्रिस लिन की 55 रन और रॉबिन उथप्‍पा 45 रन की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 11 के प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली। हैदराबाद की ओर से रखे गए 173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो |